Wednesday 11 April 2018

Raipur to jagdalpur by road


Route map

1. Raipur

2. Abhanpur

3. Dhamteri

4. charama 

5.  Kanker 

6. Keshkalghati

7. Keshkal market

7. Faras gaon

8. Konda gaon

9. Jagdalpur



रायपुर से जगदलपुर आज आने का मौका मिला हमें रात को ही पता लग गया था कि कल सुबह गाड़ी से बाय रोड जाना है सुबह हम लोग जल्दी उठकर तैयार हुए अपना सामान गाड़ी में रखा और सभी लोग गाड़ी में सवार हो गया वैसे तो हम और रोड से कभी भी जगदलपुर जाते नहीं हैं और अगर कभी जाना भी पड़े तो बस से ही आना जाना होता है अपनी गाड़ी से कभी भी नहीं गए लेकिन इस बार जब गाड़ी से जगदलपुर गए तो यह एक बहुत ही अच्छी ट्रिप थी



रायपुर से जगदलपुर दक्षिण दिशा में है और हम लोग रायपुर एयरपोर्ट से निकल कर माना मोड़ से हाईवे पकड़ लिए गाड़ी Tata xenon गाड़ी एकदम नई थी  चलने का मजा ही अलग था रायपुर से जगदलपुर के रूट पर जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं तो सबसे पहला शहर पड़ता है अभनपुर

अभनपुर रायपुर से थोड़ी ही दूर पर है  एक छोटा सा कस्बा है सुबह सुबह का समय था हम सुबह 8:00 बजे रायपुर से निकले थे तो अभनपुर तक पहुंचते-पहुंचते मार्केट खुला नहीं था लेकिन चूंकि रायपुर से और जगदलपुर जाने के बीच में पूरा माओवादी इलाका माना जाता है वैसे यह इलाका सुरक्षित है फिर भी एक मन में डर हमेशा लगा रहता है किस इलाके में माओवादियों का गढ़ है उस हिसाब से मैंने हर चीज की तैयारी कर रखी थी कि हम रोड से पहली बार जा रहे हैं तो इस इलाके में जो भी महत्वपूर्ण पॉइंट्स हैं उनको नोट करते जाएं जिससे यह ब्लॉग बनाने में आसानी रहे और लोगों को इसकी जानकारी मिले

अभनपुर के बाद अगला कस्बा पड़ता है धमतरी जब भी आप रायपुर में या कहीं भी छत्तीसगढ़ में होंगे तो धमतरी का नाम आपको सुनने को मिल ही जाएगा इसको मैं कई दोस्तों के मुंह से सुना था यह एक बड़ा सा शहर है रायपुर से तो बहुत छोटा है लेकिन छत्तीसगढ़ के सबसे ठीक-ठाक शहर है यहां हमने ब्रेकफास्ट के लिए प्लान किया लेकिन पूरा शहर में गाड़ी घूम गई उसके लिए कोई होटल नहीं दिखा उसके बाद हम थोड़ा सा आगे चलते गए तब बीच मार्केट में एक हिंदू होटल दिखा लेकिन वह दूसरी साइड पर था इस वजह से हमने उस पर खाना नहीं खाया क्या उधर गाड़ी मोड़ पर लगानी पड़ती फिर हम और आगे बढ़ते गए कब तक भूख लगने लगी थी आगे एक छोटा सा धागा मिला लेकिन वह भी खाने को कुछ नहीं मिला फिर शहर से 5 किलोमीटर बाहर निकलने पर हमें ढाबा दिखा जाने गाड़ियों की गाड़ी रोकने पर सभी लोगों ने मिलकर फास्ट किया और हम लोग आधे घंटे बाद चलना शुरू किया यहां तक तो आपको पूरा शहर इलाका ही दिखेगा रायपुर से धमतरी तक के इलाके में आपको कहीं भी गांव का माहौल नहीं दिखेगा पूरा शहर है और कहीं भी जंगल झाड़ टाइप स्थिति मालूम नहीं पड़ेगी जिसके बारे में अक्सर कर छत्तीसगढ़ जाना जाता है और धमतरी एक काफी अच्छा कस्बा है जिसने आपको जरूरत का लगभग हर सामान मिल जाएगा वैसे तो छत्तीसगढ़ में रायपुर ही सबसे बड़ा शहर है उसके बाद जगदलपुर का नंबर आता है बाकी सब छोटे छोटे हैं


धमतरी शहर से जैसे ही हम आगे निकले हम एक ही हाईवे पर चले जा रहे थे रायपुर से और जगदलपुर तक एक सीधा हाईवे है जिसको अगर कहीं मुड़ना भी है तो साइन बोर्ड लगे हुए हैं जिससे आपको पता लग जाता है कि जगदलपुर जाने के लिए किस दिशा में आगे बढ़ता है और यहां तक रोड भी बहुत अच्छी है रोड की हालत देखकर आपको पता लगेगा कि सरकार ने वास्तव में यहां बहुत अच्छा काम किया है इतने पिछड़े इलाके में ऐसी रोड मिलना एक अपने आप में गर्व की बात है

लेकिन धमतरी से आप जैसे ही आगे बढ़ते हैं वैसे ही रोड पर भीड़ भाड़ कम होनी शुरू हो जाती है और आपको वाहन कब मिलने शुरू हो जाते हैं यहां से जंगल शुरू हो जाता है हाईवे के दोनों तरफ लंबे-लंबे पेड़ दिखाई देंगे जिनके मैंने कुछ फोटो लिए जो इसी ब्लॉक में नीचे पड़े हुए हैं और यह जंगल की स्थिति लगातार चलती रहती है बीच-बीच में कहीं-कहीं थोड़ी सी बस्ती मिलेगी लेकिन आपको कहीं भी डर नहीं लगेगा और साथ ही हाइवे पर आपको हर जगह कुछ न कुछ काम चलता हुआ मिल जाएगा या कुछ ना कुछ लोग मिल जाएंगे मतलब थोड़े-थोड़े लोग सभी जगह रहते हैं





























































No comments:

Post a Comment